फटी दरी पर बैठा भारत का भविष्य

Sunday, February 27, 2011

जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा

Thursday, February 24, 2011
हमको पता न था सूरज बचकानी भाषा बोलेगा,
न जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा.

अभी तलक तो लोहे ने सोने की भाषा बोली है,
अभी तलक तो अर्थी ने डोली की भाषा बोली है,

--------------------------
न जाने कब युग का भगतसिंह, मर्दानी भाषा बोलेगा,
न जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा

संविधान को नेता के घर पानी भरते देखा है,
खुद्दारी को गद्दारी की पोलिस करते देखा है,
--------
जाने कब जन मानस तूफानी भाषा बोलेगा,
न जाने कब लाल किला--

जिस दिन जनता विष बेलो को तेजबो से सिंचेगी,
जिस दिन बहे भीम बलि की दुस्सासन को भिचेंगी,
जिस दिन जयचंदों के बेटे दर कर देश छोड़ देंगे,
व्यभिचारी, भ्र्स्ताचारी-----
जिस दिन जनता संसद में से गद्द्रो को खिंचेगी
न जाने कब जन मानस तूफानी भाषा बोलेगा
न जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा

Indian Black Money in swiss Banks

Tuesday, February 15, 2011
Black Money In Swiss Bank (1456 Billion USD,as on 2006) / Population Of India (120 crore Apprx)

= 53386.66 Rs per person.

U.P. Me

Saturday, February 5, 2011
U.P. me
सूरज अस्त
गुंडे मस्त
जनता पस्त

---------------------------

U.P. me
Suraj Ast
Gunde Mast
Junta Past

Democratic Republic Of Super Power 'Bharat' ke jabaanz laddake