No-Title-Decide-Your-self

Sunday, October 23, 2011
कभी अटल के कमल  में ढूंढा, कभी मनमोहन के हाथ में
ममता की ममता और माया की माया समझ नहीं पाए
मोदी का उपवास, अडवानी की यात्रा
और राहुल बाबा का दलित के घर में सोना
सिर्फ stunt   से ज्यादा कुछ नहीं लगा,
भारत उदय का अंग्रेजी version   india shining   सिर्फ एक सपना सा लगा

फिर नाजाने कहा से एक 70 साल का बूढा फ़कीर आया, जिसके आगे पीछे कोई नहीं  था
जो 10 बाई 10  के कमरे में रहता था और मंदिर में सोता था
उसने लूट के खिलाफ आवाज़ उठाई और पूरा देश उसके पीछे चल पड़ा

सियासी गलियारों में हडकंप मच गया, 
किसी ने फ़कीर पे कीचड फेंका, तो किसी ने उसके साथियों पे
जनता को सब बेमानी लगा , सियासी  मेह्खामे की बू अब जनता नहीं सहने वाली थी
मिस्र, तुनीसिया आदि  क्रांतियों के उस दौर में जनता ने  एक बात कही
असली क्रान्ति किसे कहते हैं वो अब देखो
सब बूढ़े फ़कीर के साथ चलने लगे,
सबके हाथों में तिरंगा, सर पे " मै अन्ना हूँ"  की टोपी और जबान पे सिर्फ एक बात

जन लोकपाल!

ऐसा लगा मानो 121  करोड़ का लोकतंत्र सिर्फ एक इंसान में आकर समां गया हो
 




How to get facebook time-line

Friday, September 23, 2011
Currently facebook time line is only for developers, but you can get it for your self, just follow the below steps













At this point open Facebook.com  in another window or tab, A message that will appear saying 'Try Timeline'



Hum Ladenge Saathi

Tuesday, August 16, 2011
Hum ladenge saathi udaas mausam ke liye
Hum ladenge saathi gulaam echaao ke liye
Hum ladenge jab tak Duniya mein Ladne ki zaroorat hai
Hum ladenge saathi………………………..


Hum ladenge saathi
Ke ladane ke bagaer kuch nahi milta

Hum ladenge saathi
Ke ab tak lade kyun nahi

Hum ladenge saathi
Apni saja kabulne ke liye
Ladate hue jo mer gaye, Unki yaad zinda rakhane ke liye

Hum ladenge saathi
Un cheejo ke jinhe hum aaj tak
Baejubaan hokar sunte rahe

Hum ladenge saathi un ek-ek gadaaro
Se apna badla pura karne ke liye

Hum ladenge saathi Un sahido ka badla pura karne ke liye

Hum ladenge saathi
Apni “Matra Bhoomi “ ke liye

Hum ladenge saathi
Apne aatma samaan ke liye

Hum ladenge saathi desh ki unnati ke liye
Hum ladenge saathi

चम् चमता भारत (my presentation@Ndtv)

Sunday, March 20, 2011
नफस नफस कदम कदम
बस एक फ़िक्र दम बा दम
घिरे हैं सवाल से हमे जवाब चाहिए
जवाब दर सवाल है
की इंक़लाब चाहिए
इंक़लाब का झंडा इस देश में सबसे पहले मंगल पाण्डेय ने 1857  में उठाया था
जिसे बाद में गांधी  जी ने संभाला
गांधी जी, जिन्हें एक भजन बहुत पसंद था
वैष्णवा  जन  तो  तेने  कहिये, जे पीड  पराई  जाने  रे
मतलब असली वैष्णव,  यानी हिन्दू वो हैं, जिन्हें दूसरों के दर्द का एहसास हो
हिंदुस्तान की सरकारों को दूसरों के दर्द का एहसास है या नहीं यह हमे नहीं मालूम
70 करोड़ से अधिक हिन्दुस्तानी 22Rs रोजाना पे जिंदा हैं, इसके बावजूद सबसे ज्यादा Engineers और Doctors हर साल इसी देश में बनते हैं
एक भारत के अन्दर दो भारत हैं
एक रंगीन चमचमाता जिंदादिल, जिसकी हर शाम malls में और रातें multiplex में गुज़रती हैं
एक दूसरा भारत भी है, जहाँ भूख  है, अशिक्षा है, गन्दगी है, जहाँ गरीबी ज़िन्दगी के साथ  जोंक की तरह चिपकी हुई है
शकील बदाइउन  ने लिखा था
"जवान जवान हंसी हंसी, यह लखनऊ की सरज़मीन"
पर यह बात लखनऊ पे नहीं बल्कि पूरे भारत पे लागू होती है
दरअसल भारत एक एहसास है जिसे रूह से महसूस किया जा सकता है



Ritcher Scale: Misconceptions

Sunday, March 13, 2011
The Richter scale has always been widely misunderstood by nonscientists, though perhaps a little less so now than in its early days when visitors to Richter’s office often asked to see his celebrated scale, thinking it was some kind of machine. The scale is of course more an idea than an object, an arbitrary measure of the Earth’s tremblings based on surface measurements. It rises exponentially, so that a 7.3 quake is fifty times more powerful than a 6.3 earthquake and 2,500 times more powerful than a 5.3 earthquake.

लड़की होने की सजा

Tuesday, March 8, 2011
लड़की को लेके हमारे पूर्वाग्रह बहुत पुराना हैं
किसी धर्म में श्रृष्टि की पहली महिला हव्वा, सृष्टि के पहले पुरुष आदम की पसली से पैदा होती है
किसी धर्म में वो शौहर की खेती कहलाती है
किसी धर्म में उसे बहुत सारी अग्नि परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है
लड़की तो हमारे दुआओं में भी नहीं आती है
हम दुआएं भी देते है तो अक्सर कहते हैं
"दूधो नहाओ पूतो फलो"
लड़की की कामना कोई नहीं करता है
क्या हमने लड़की को अपने तसब्बुर से भी खारिज कर दिया है


--copied

यह U.P. की सरज़मीन है

Saturday, March 5, 2011
यह उ.प की सरज़मीन है
कभी यहाँ   राम राम  कहा जाता था अब कांशी राम कहा जाता है
गौ माता की जगह  गुलाबी रंग के पत्थर के हाथी के बुतों  ले ली है
भगवान्  के भक्तों  की संख्या चाहे ना बढ़ी हो पर बहनजी  के चमचों  की संख्या दिन  पर दिन बढ़ रही है
राम, कृष्ण, विष्णु,  देवताओं  के लिए यहाँ कोई जगह  नहीं है
क्यूंकि यहाँ  रावण कंस दुर्योधन दुशासन  को खुले घुमने की आज़ादी है.
द्रौपती के चीर हरण पे किसी भीम का खून नहीं खौलता, वो कहीं लापता है




Another Blog On U.P.

औरत भी गुडिया भी

Friday, March 4, 2011
औरत को गुडिया समझने की तारीख  बहुत पुरानी है, कभी वो  जिस्म समझी गयी और कभी जिंक्स |

पंचाल में उसे द्रौपती कहते थे,  मर्द उसे जुए में हार गए थे, जुए में हारे मर्द लेकिन सरे दरबार कपडे उसके उतारे गए |

इंदौर में वो शाहबानो कहलाती थी, इस मुल्क के मर्दों ने मुल्क का संविधान बदल दिया, ताकि उसे तलाक देने वाले मर्द को उसे खर्चा  न देना पड़े |

मुज़फ्फर नगर में वो इमराना कहलाती थी, ससुर कहलाने वाले मर्द ने उसके साथ बलात्कार किया, और फतवा देने वाले मर्दों  ने उसके बाद उसके ससुर को उसका शौहर घोषित कर दिया |

इस  पूरे मुल्क  में वो अपना रोल अदा कर रही है, गुडिया का रोल, यह खेलने वाले की मर्ज़ी के ऊपर  है
 कौन कौन खेलेगा कब तक खेलेगा कैसे खेलगा |

Shane Warne Predicted a tie even before the match

Tuesday, March 1, 2011
India vs England match was Tie but Shane Warne , the Australian,leg spinner predicted that even before the match.






Watch his Twitter status

IPC Section 124A. Sedition (In a Nut Shell)



As Written

Whoever, by words, either spoken or written, or by signs, or by visible representation, or otherwise, brings or attempts to bring into hatred or contempt, or excites or attempts to excite disaffection towards The Government established by law in India shall be punished with imprisonment for life, to which fine may be added, or with imprisonment which may extend to three years, to which fine may be added, or with fine.



Points To Note

  1. Doing bad things (by means mentioned above) against India is not punishable rather doing bad against established Government is punishable.
  2. You can do anything against India but not against established Government.
  3. This law is 140 yrs old and was introduced in 1870 by British Goverment.
  4. Dr Binyak Sen is a recent victim of this law. When he was charged, he didn't even know what the term sedition meant. He asked, and the judge answered: ‘Rajdroh'.
  5. Mahatma Gandhi in 1922 was charged with same law. He called Section 124A the “prince among the political sections of the Indian Penal Code designed to suppress the liberty of the citizens”. “Affection,” he said, “cannot be manufactured or regulated by law.”


Gandhi Ji's response to the judge

“I hold it to be a virtue to be disaffected towards a government which in its totality has done more harm to India than any previous system.”




Refrences

जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा

Thursday, February 24, 2011
हमको पता न था सूरज बचकानी भाषा बोलेगा,
न जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा.

अभी तलक तो लोहे ने सोने की भाषा बोली है,
अभी तलक तो अर्थी ने डोली की भाषा बोली है,

--------------------------
न जाने कब युग का भगतसिंह, मर्दानी भाषा बोलेगा,
न जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा

संविधान को नेता के घर पानी भरते देखा है,
खुद्दारी को गद्दारी की पोलिस करते देखा है,
--------
जाने कब जन मानस तूफानी भाषा बोलेगा,
न जाने कब लाल किला--

जिस दिन जनता विष बेलो को तेजबो से सिंचेगी,
जिस दिन बहे भीम बलि की दुस्सासन को भिचेंगी,
जिस दिन जयचंदों के बेटे दर कर देश छोड़ देंगे,
व्यभिचारी, भ्र्स्ताचारी-----
जिस दिन जनता संसद में से गद्द्रो को खिंचेगी
न जाने कब जन मानस तूफानी भाषा बोलेगा
न जाने कब लाल किला मर्दानी भाषा बोलेगा

Indian Black Money in swiss Banks

Tuesday, February 15, 2011
Black Money In Swiss Bank (1456 Billion USD,as on 2006) / Population Of India (120 crore Apprx)

= 53386.66 Rs per person.

U.P. Me

Saturday, February 5, 2011
U.P. me
सूरज अस्त
गुंडे मस्त
जनता पस्त

---------------------------

U.P. me
Suraj Ast
Gunde Mast
Junta Past

Democratic Republic Of Super Power 'Bharat' ke jabaanz laddake

Why Arnab Goswami of Times now always talks on phone lines with politicians.

Thursday, January 20, 2011
Why Arnab Goswami of Times now always talks on phone lines with politicians.
-
-
Jan 20: A tigress was killed by a tiger in a local zoo. The tiger Apaya entered the enclosure of the tigress Rani and fatally attacked her at Surender Singh Memorial Zoo here yesterday.



http://ibnlive.in.com/generalnewsfeed/news/tigress-killed-by-tiger-in-haryana-zoo/541289.html

badh rahi hain ladkiyan

Sharm ko rakh taakh pe, nazar seedhi aap-pe
dosti ya dushmani sab, chun rahi hain ladkiyan
padh rahi hai ladkiyan , badh rahi hain ladkiyan

ki inkalab chahiye

Wednesday, January 19, 2011
nafas nafas, kadam kadam,
bas ek fikr- dam ba dam
ghire hain ham sawal se,
hamen jawab chahiye,
jawab der sawal hai - ki inkalab chahiye

Find the odd one

Monday, January 17, 2011
Raavan,
Kans,
Mir Jafar,
Jawahar Lal Nehru,
Man Mohan Singh,
Sharad Pawar
Mayawati.

Humara pyara uttar pradesh

असल में U.P. भारत का एक राज्य नहीं बल्कि एक द्वीप है
यहाँ क़ानून व्यवस्ता अपने तरह से चलती है, और तिरंगा सिर्फ नीले रंग से ही बन जाता है
यहाँ बाघ को मरने दिया जाता है और हाथियों की करोड़ों की मूर्तियाँ बनती है
यहाँ का राष्ट्रियः पशु बाघ नहीं हाथी है, और राष्ट्रीय पीता आंबेडकर
यहाँ गांधी जयंती को पूछने वाला कोई नहीं, यहाँ मायावती जयंती चलती है |

शायद दलितों को भी यही पसंद है, कम से कम भूक का एहसास तो कम होता है |

Happy Lohri

Thursday, January 13, 2011
A muslim by birth, Abudallah Khan Bhatti or Dulla Bhatti was Some sort of Robin Hood. He refused accept Mughal rule and once kidnapped two wives of Akbar. He robbed mughals and his loots were distributed to poor.Religion no bar.

Till today people remember him by singing his songs on the bon-fire of Lohri.
Happy Lohri